हिंदी टाइपिंग करना सीखें मात्र 5 दिन मेें/ LEARN HINDI TYPING IN ONLY 5 DAYS
हिंदी टाइपिंग क्यों और कैसे ?
हिंदी टाइपिंग क्यों?
कई सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में हिंदी टाईपिंग जानने वालों की जबरदस्त मांग रहती है
यहां तक कि दक्षिणी भारत, दक्षिणी एशियाई देशों में और विश्व के अन्य कई देशों में जहां हिंदी भाषा का प्रचलन बढ रहा है वहां पर हिंदी टाईपिस्टों की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है
हिंदी टाइपिंग कैसे ?
वैसे तो हिंदी टाइपिंग के लिए कई ऑनलाईन तथा ऑफलाईन सॉफ्टवेयर आ गये हैं
जैसे कि गुगल हिंदी इनपुट टूल इत्यादि पर ट्रेडिशनल हिंदी टाइपिंग का जलवा आज भी बरकरार हें
अमूमन हम हिंदी टाइपिंग के लिए एम एस वर्ड सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हें
इसमें हिंदी टाइपिंग के लिए हमें फॉंट फेमिली में जाकर कृतिदेव 010 फॉंट का उपयोग करना होगा
इसी तरह विंडोंज NOTEPAD में भी हम हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
हिंदी टाइपिंग के लिए 5 दिन ही क्यों ?
आप सोच रहें होंगे कि हिंदी टाइपिंग मात्र 5 दिन में सीखना कैसे संभव है? लेकिन ये बात मैं अपने अनुभव के आधार पर बोल रहा हुॅं , जब एक 4 , 5 कक्षा पढ़ा हुआ व्यक्ति हिंदी टाइपि्ांंग मात्र 5 दिन में सीख सकता है तो आप क्यूं नहीं ?
ऽहिंदी टाइपिंग सीखने के लिए डिजाईन्ड किये गये इस 5 दिन के कॉर्स का शैड्युल कुछ इस प्रकार से रहेगा
पहला दिन - साधारण शब्दों पर टाइपिंग
दूसरा दिन - शिफ्ट वाले शब्दो पर टाइपिंग
तीसरा दिन - मात्रा वाले शब्दों पर टाइपिंग
चौथा दिन - शॉर्ट कट की वाले शब्दो पर टाइपिंग
पांचवा दिन - साधारण ,शिफ्ट, मात्रा और शॉर्टकट वाले चुंनिदा शब्दो से बने पैराग्राफ पर टाइपिंग।
5 दिन में हिंदी टाइपिंग जानने के बाद जो सबसे जरूरी चीज है वो है अभ्यास क्युंकि अभ्यास से ही आप हिंदी टाइपिंग में पारंगत बन सकते हैं।
हिंदी टाइपिंग संबधी शर्तें।
चुंकि हिंदी टाइपिंग के लिए अलग से कोई की बोर्ड नहीं होता हैं, हम हिंदी टाईपिंग के लिए उसी QWERTY KEYBOARD का प्रयोग करेंगें जो अंग्रेजी टाईपिंग के लिए काम आता है इसलिए हिंदी टाइपिंग अच्छे से सीखने के लिए ये बेहतर होगा कि हमें थोड़ा बहुत अंग्रेजी टाइपिंग का भी ज्ञान हो ।
आधार भूत अंग्रेजी टाइपिंग सीखने के लिए हम TYPING MASTER WIZARD जैसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं।
हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड फाँट के साथ।
महत्वपुर्ण नोट -
1. आप से अनुरोध है कि जब भी आप हिंदी टाइपिंग के लिए बैठे हमेशा इस चार्ट को अपने डेस्क पर साथ रखें,
2. यदि आपने अभी अभी टाईपिंग सीखना शुरू ही किया है और कोई शब्द जो आप टाईप करना चाहते हैं वो आपको इस चार्ट में नहीं मिल रहा है तो आप एक बार फिर से ध्यान से चार्ट को देखें , अधिकतर कीज इसमें दी हुई होती है पर फिर भी अक्सर देखा गया है कि यूजर घ्यान से की देखते नहीं और फिर काम वही अटक जाता है
3 यदि अंग्रेजी वर्णमाला की कोई कुंजी दबाने से हिंदी वर्णमाला की चाही गयी कुंजी नहीं आ रही है तो एक बार शिफ्ट कुजी के साथ उसे दबा कर देखें।
4 अंग्रेजी की एक कुंजी पर हिंदी के दो अक्षर दिये होते है इसका मतलब है कि यदि आप शिफ्ट कुंजी के साथ दबाओगे तो अलग अक्षर टाईप होगा और बिना शिफ्ट के दबाओगे तो अलग अक्षर टाईप होगा।
हिंदी टाइपिंग शॉर्ट कट कीज
हिंदी टाइपिंग अन्य शाॅर्टकट कीज
हिंदी टाइपिंग अन्य शॉर्टकट कीज
DAY 1
हिंदी टाईपिंग के लिए साधारण शब्द।
राम, फल,तलवार, नल, पवन,वचन, खत, कल, सरल, यम, गमला, अचार, इधर, उधर, दवा, एरावत, गणपत, प्रताप, बदनाम, कलम , हल, जलज, धन,पवन । शलगम ,शतावर, शाकाहार
नोट . यहां उपर दिये हर शब्द को हमें रोटेशन में एक के बाद एक क्रमशः 20,10,5,3,2, इस तरह से टाइप करना है , उसके बाद यदि आप इन शब्दो की टाइपिंग से संतुष्ट हैं तो आगे बढे अन्यथा यही प्रक्रिया पुनः दोहराऐं।
EXAMPLE
जैसे कि राम से शाकाहार तक प्रत्येक शब्द को यदि 20-20 बार टाईप कर लिया है तो फिर से यही क्रम 10-10 बार , फिर 5 बार, फिर 3 बार, और फिर 2 बार।
NOTE:- इस पुरे विजार्ड में प्रत्येक शब्द और उसको टाईप करने की संख्या बिल्कुल सोच समझकर निश्चित की गई है, संख्या ज्यादा या टाईप किये जा रहे शब्दों में कोई फेरबदल ना करें।
DAY 2
हिंदी टाइपिंग के लिए शिफ्ट की वाले शब्द।
DAY 3
हिंदी टाइपिंग के लिए मात्रा वाले शब्द।
उदयपुर , उसूल , अहंकार, तेज, जिगर, जिंदा,
गीता,सीता, वीजू ,आम, आराम, प्रकार, प्रताप, डॉक्टर, राम।
,मतैक्य, समर्पण, गार्गी ,तत्सम, कृपा।
नोट
टाईपिंग के लिए यथावत 20, 10, 5, 3, 2 के नियम का पालन करें।
DAY 4
CONCLUSION
मुझे पुर्ण विश्वास है कि हिंदी टाईपिंग के लिए बताई गयी इस ट्रिक का अनुसरण कर आप अच्छे से हिंदी टाईपिंग जान जाऐंगे, साथ ही एक बात में फिर दोहराउगां कि अभ्यास अति महत्वपूर्ण है जिस प्रकार एक घुड़सवार को घुड़सवारी आने के बाद उसे नियमित अभ्यास जरूरी है उसी प्रकार हिंदी टाईपिंग का भी सतत अभ्यास जरूरी है।
Very helpful sir
ReplyDeleteThanks and keep reading
DeleteEverything is possible nothing impossible
ReplyDeleteबहुत ही अच्छा और सरल तरीके से बताएं है सर् धन्यवाद
ReplyDelete