COMPUTER ROM MEMORY KE BAARE ME VISTAAR SE JANIYE HINDI MEIN
कंप्यूटर की प्राइमरी मैमोरी,
इसके अंतर्गत ROM ,
उसके कार्य,प्रकार, कंप्यूटर एवं मोबाईल की रोम में अंतर जानिये ROM के बारे में संपूर्ण ज्ञान
कंप्यूटर मैमोरी
हम हमारे कंप्यूटर में जो कोई भी कार्य करते हैं उसे हमारे कंप्यूटर में कहीं ना कहीं स्थायी या अस्थायी रूप से संग्रहित करने की आवश्यकता रहती है तो ऐसी डिवाईस या उपकरण जहां कंप्यूटर में किये जा रहे कार्यो को स्थायी या अस्थायी रूप से स्टोर किया जाता है उसे मैमोरी कहते हैं
कंप्यूटर मैमोरी के मुख्य प्रकार
1 प्राइमरी
2 सैंकंडरी
प्राइमरी मैमोरी
सैंकडरी मैमोरी
PRIMARY मैमोरी के कंसेप्ट को उदाहरण से समझें
कोई भी वस्तु के आगे जब प्राइमरी शब्द जुड़ता है तो इसका अर्थ होता है मुख्य या प्रमुख इसे हम एक उदाहरण से समझते है जैसे कि यदि आपको अपने दिन भर किये गऐ कार्यो कि सुची दे दी जाऐ ओैर कहा जाऐ कि इसमे से प्राइमरी तथा सैकंडरी कार्यो को अलग अलग किजिए तो आप कैसे करेंगे आइये करके देखते हैं
प्राइमरी मैमोरी एवं उसके प्रकार
ROM मैमोरी किसे कहते हैं।
COMPUTER और मोबाईल फोन की ROM में क्या अंतर हैं
ROM मैमोरी दिखती कैसी है
ROM के प्रकार
MASK ROM
MASK ROM के नाम में ही इसका काम छिपा हुआ है, सामान्यतया हम मास्क से क्या समझते हैं? एक ऐसा मुखौटा जिससे हम चेहरे को ढकते हैं तो जब कंप्यूटर की ROM में IC PROGRAMMER DEVICE द्वारा मैन्यूफैक्चरिंग के समय जब प्रोग्राम लिखा जाता है तो प्रोग्राम लिखने के साथ ही चिप के एरिया को ढक दिया जाता है, ताकि फिर से कोई भी फेरबदल सभव ना हो सके, इस प्रक्रिया को ही मास्किंग कहा जाता है और इस प्रकार की ROM को मास्क रोम कहा जाता है।
ROM का यह प्रकार सबसे पुराना है जिसे सिंपली ROM भी कहा जाता है।
इसको मैन्यूफैक्चरर द्वारा निर्माण के समय डिवाईस में ही प्रोग्राम किया जाता है
एक बार प्रोग्राम लिखे जाने के बाद इसमें कोई भी परिवर्तन नही हो सकता हंै
इस प्रकार की ROM अब प्रचलन में नहीं है क्यूंकि कोई भी यूजर इसमें अपनी आवश्यकतानूसार प्रोग्राम नहीं कर सकता है
मास्क रोम दिखती कैसी है?
PROM
PROM जिसका पुरा नाम , प्रोग्रामेबल रीड आॅनली मैमोरी होता है
इस प्रकार की रोम में प्रोग्राम को MASK ROM की तरह मैन्यूफैक्चिरिंग के समय ही प्रोगाम्ड नहीं कर दिया जाता है बल्कि इस में यूजर को यह अधिकार मिलता है कि वह एक पुरी तरह से खाली ROM जिसमें कोई भी प्रोग्राम लिखा हुआ नहीं है उसमें वह अपनी आवश्यकतानूसार प्रोग्राम को लिख सके।
और एक बार प्रोग्राम लिख जाने के बाद इस प्रोग्राम को चिप से हटाया नहीं जा सकता और ना ही उसके स्थान पर कोई अन्य प्रोग्राम लिखा जा सकता हंे
जिस कंटेंट को PROM पर PROGRAMMED करना है उसे PROM PROGRAMMER के रूप में जानी जाने वाली मशीन में डाला जाता हैं
PROM PROGRAMMER को PROM BURNER भी कहा जाता है तथा इस तरह से चिप को WRITE करने की प्रक्रिया PROM BURNING कहलाती है
PROM एक प्लास्टिक कवर से ढ़की रहती है।
EPROM की तुलना में ROM सस्ती होती है।
इसे OTP(ONE TIME PROGRAMMABLE CHIP) भी कहते हंे।
PROM को 1956 में ESA WEN TSING CHOW ने विकसित किया था।
प्रोग्रामेबल रोम दिखती कैसी है?
EPROM
EPROM का पुरा नाम ERASABLE PROGRAMBEL READ ONLY MEMORY होता हंे
PROM चिप को केवल एक ही बार प्रोग्राम किया जा सकता है, दूसरी और EPROM चिप रिप्रोग्रामेबल है , यह एक ऐसी ROM हैं जिसे कम से कम 1000 बार इरेज करके पुनः रिप्रोग्राम किया जा सकता हंै
EPROM में प्रोग्राम को डिवाईस से मिटाने के लिए पराबैंगनी किरणों (ULTRA VIOLET RAYS) का प्रयोग होता है
EPROM डिवाईस से डेटा को किसी विशेष हिस्से से नहीं मिटाया जा सकता , पराबैंगनी किरणो के संपर्क में आते ही पुरी डिवाईस का सभी कंटेट मिट जाता है।
डेटा को मिटाने के लिए EPROM chip को सिस्टम से बाहर निकालना पड़ता हंै
EPROM, PROM की तुलना में थोड़ा महंगा होता हंे
EPROM एक पारदर्शी क्वार्टज विंडो के कवर से ढ़की रहती है।
इसका आविष्कार 1971 में dov frohmen ने किया था।
आजकल कंप्यूटर्स में eprom के स्थान पर eeprom का उपयोग किया जाता है।
EPROM दिखती कैसी है?
EEPROM
EEPROM का पुरा नाम ELECTRICALLY ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY होता है
इसका आविष्कार george perlegos ने इंटेल में 1978 में विकसित किया था।
इसमें eprom की तरह अनावश्यक रूप से पुरा डेटा नहीं उड़ता बल्कि इसमें डैटा के कुछ हिस्से यानि की data byte को अपनी आवश्यक्तानूसार इलेक्ट्रिक चार्ज के द्वारा मिटाया जा सकता हंे
आजकल Eeprom का प्रयोग eprom के स्थान पर किया जाता है
जहाँ पर eprom को erase करने के लिए उसे कंप्यूटर से निकालना पड़ता था वहीं पर Eeprom को कंप्यूटर से निकालने की जरूरत नहीं पड़ती
EEPROM दिखती कैसी है?
FLASH ROM
FLASH ROM दिखती कैसी है
CONCLUSION
Comments
Post a Comment