HISTORY OF COMPUTER / कंप्यूटर का इतिहास हिंदी में
HISTORY OF COMPUTER
ABACUS
NAPIER BONES
PASCALINE /ADDING MACHINE
पास्कलाईन को 1642 में ब्लेज पास्कल ने बनाया था जैसा कि आप चित्र में देख पा रहें है यह एक आयताकार यांत्रिक मशीन होती थी जिस पर 8 चलने वाले पहिये लगे होते थे, यह डिवाईस भी अबेकस की तरह ही जोड़ने और घटाने के लिए ही बनाई गयी थी पर यह अबेकस से कहीं अधिक तेजी से 10, 100 एवं 1000 की आधार संख्या पर किसी भी संख्या को जोड़ और घटा सकती थी।
JACKORD’S LOOM
DIFFERENCE ENGINE
ANALYTICAL ENGINE
डिफरेंस इंजिन की सफलता के बाद चाल्र्स बैबेज ने एक ऐसी मशीन बनाने की सोची जिसमे एक मैमोरी हो जहां सारे निर्देश पहले से स्टोर किये जा सके , इसी उद्धेश्य को पुरा करते हुए 1833 में चाल्र्स बैबेज ने anlytical engine बनाया, इसमें निर्देशों को स्टोर करने की क्षमता थी तथा automatically यह रिजल्ट्स को प्रिंट भी कर सकता था, साथ ही यह algebric values की गणना 50 अंको तक शुद्धता से कर सकता था।
यही analytical engine आधुनिक कंप्यूटर का आधार बना तथा इसके आविष्कार के कारण ही चाल्र्स बैबेज को कंप्युटर का पितामह कहा जाता हंे
इस मशीन में दूनिया का पहला प्रो्रग्राम बैबेज की शिष्या lady ada augusta द्वारा लिखा गया, इसलिए एडा अगस्ता को दूनिया का first programmer कहा जाता है।
MARK - I
यह कंप्यूटर दूनिया का पहला electro mechanical computer था, इसका आविष्कार डाॅ० हार्वर्ड आइकन ने 1944 में किया था, इसका वास्तविक नाम ंautomatic sequenced controlled calculator था पर बनने के बाद इसे हार्वर्ड विश्वविद्यालय में उपयोग के लिए भेजा गया , वहीं पर इसका नाम MARK – I रखा गया।
ATTONSOFF BERRY COMPUTER
ATTANSOFF BERRY COMPUTER या जिसे शाॅर्ट में abc भी कहते हैं पहला इलेक्ट्राॅनिक डिजीटल कंप्यूटर था जिसे 1945 में professor jhon vincent एवं ग्रेजुएट स्टूडेंट cliff berry के द्वारा बनाया गया था।
यह पहला कंप्यूटर था जिसमें vaccume tube का प्रयोग किया गया
ENIAC
ENIAC का पुरा नाम electonic numerical integrator and calculator था।
First generation का यह कंप्यूटर दूनिया का पहला general purpose computer था
इसका आविष्कार 1946 में पेनिसिलेवेनिया युनिवर्सिटी में esa j. presper eckert और john mauchly ने U.S. Army के लिए किया था।
इसका सर्वप्रथम प्रयोग दूसरे विश्वयुद्ध में हाइड्रोजन बम के निर्माण में उसकी कैलकुलेशन के लिए किया गया था।
इस कंप्यूटर में इलेक्ट्राॅन का प्रवाह vaccume tube के द्वारा होता था।
UNIVAC
EDSAC
EDSAC एक प्रथम ब्रिटिश कंप्युटर है, जिसका पुरा नाम ELECTRONIC DELAY STORAGE AUTOMATIC CALCULATOR था
इस कंप्यूटर का निर्माण इंग्लैंड में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में मौरिस विल्क्स और उनकी टीम द्वारा 1949 में किया गया था।
Edsac तथा edvac दोनो ही समकालीन कंप्यूटर में edsac ने stored program computer बनाने में पहले बाजी मारी
Comments
Post a Comment