introduction to powerpoint/पावर पाॅइंट से एक परिचय
INTRODUCTION TO POWER POINT/पावर पाॅइंट से परिचय
POWER POINT क्या होता है ?
POWER POINT एम एस आॅफिस एप्लिकेशन सुट की एक अति महत्वपुर्ण एप्लिकेशन है, जिसका उपयोग PRESENTATION बनाने के लिए किया जाता है
PRESENTATION क्या होता है।
MS POWER POINT में बनी FILE को प्रजेंटेशन कहते है, एक PRESENTATION निम्न लिखित से मिलकर बनी होती है, SLIDE,ANIMATION,GRAPHICS,VIDEO,AUDIO इत्यादि।
अंग्रेजी शब्द प्रजेंटेशन का हिन्दी में शाब्दिक अर्थ प्रस्तुति या प्रस्तुत करने से है , जब भी यूजर अपनी किसी SERVICE, BUSINESS या PRODUCT के बारे में विस्तारित और सरल रूप में किसी को समझाना चाहता है तब वह प्रजेंटेशन का प्रयोग करेगा ,PRESENTATION ना केवल CONTENT को आसानी से समझा जाने वाला बनाता है बल्कि व्यव्स्थित भी करता है
HISTORY OF POWER POINT
POWER POINT एप्लिकेशन का शुरूआती नाम PRESENTER था जिसे FORE THOUGHT.INC कंपनी के डेनिस आॅस्टिन एवं थाॅमस रूडकिन ने MACINTOSH कंप्यूटर के लिए बनाया था, MICROSOFT ने पावर पाॅइंट को 1987 में एक्वायर्ड किया था और 1990 में पावर पाॅइंट को पहली बार MICROSOFT के स्वयं के OPERATING SYSTEM विंडोज के लिए उपयोग किया गया
KEY POINTS ABOUT POWER POINT
POWERPOINT में बनने वाली FILE को PRESENTATION के नाम से जाना जाता है
POWERPOINT में बनने वाली FILE का EXTENSION NAME .PPTX होता है
POWERPOINT में मिलने वाले WORKSPACE को SLIDE नाम से संबोधित किया जाता है।
POWERPOINT 2007 से पहले के जितने भी वर्जन है उनका EXTENSION NAME .PPT होता था
POWERPOINT में फाॅंट डाॅयलाॅग बाॅक्स लाने के लिए CTRL + T शाॅर्टकट कंुजी का प्रयोग किया जाता है
LAYOUT IN POWERPOINT
पावर पाॅइंट में युजर अपनी आवश्यक्तानुसार कंटेंट को अलग अलग लेआउट में प्रस्तुत कर सकता है , पावर पाॅंइट के विभिन्न लेआउट एवं उनकी उपयोगिता के बारे में जानिए
1 TITLE SLIDE LAYOUT :- यह POWER POINT की BY DEFAULT मौजुद रहने वाली SLIDE है अर्थात जब हम पावर पाॅइंट एप्लिकेशन पहली बार खोलते है तब एक ही SLIDE वहां मौजुद होती है जिस पर हम PRESENTATION का TITLE एवं SUBTITLE डाल सकते है कुछ इस तरह से
2 TITLE & CONTENT LAYOUT :-
जब हम POWER POINT खोलते है और NEW SLIDE टूल पर क्लिक करते ही बाई डिफाॅल्ट TITLE & CONTENT लेआउट वाली स्लाईड ओपन होती है , इस SLIDE में युजर को यह सुविधा मिलती है कि वह PRESENTATION के टाईटल के साथ ही टाईटल के नीचे उस स्लाईड का पुरा CONTENT भी लिख सकें।
3 SECTION HEADER LAYOUT
इस प्रकार के लेआउट में स्लाईड दो सेक्शन में विभाजित रहती है , जिसमें नीचे वाले सेक्शन में प्रजेंटेशन का टाईटल लिखा जाता है और उपर वाले सेक्शन में टाईटल को इंगित करता हुआ सबटाईटल जो कोई भी कैप्शन या प्राॅडक्ट की पंचलाईन हो सकती है , इसे आप नीचे दिये गऐ चित्र से समझ सकते हैं। जिसमे नीचे वाले सेक्शन में बुक का नाम दिया हुआ है और उपर वाले सेक्शन में उसके लेखक का ।
4 TWO CONTENT LAYOUT :-
जब हमें एक ही स्लाईड पर दांये बांये दो अलग अलग कंटेट पर कार्य करना हो तब हम इस लेआउट का प्रयोग करेंगें। जैसा कि आप नीचे दिये गऐ चित्र में देख पा रहे हैं कि स्लाईड के एक हिस्से में हिंदी टाईपिंग की जा रही है वहीं दूसरे हिस्से में अंग्रेजी टाईपिंग की जा रही है।
6 TITLE ONLY LAYOUT :-
जब हमे स्लाईड पर केवल टाईटल अथा्र्रत शीर्षक ही दिखाना हो तब हम इस प्रकार के लेआउट का उपयोग करेंगे।
7 BLANK LAYOUT :-
जब हमें पुरी स्लाईड पर किसी भी तरह की कोई सेक्शनिंग नहीं करनी हो, और हम मुक्त रूप से अपना कंटेट अपनी आवश्यक्तानुसार स्लाईड पर लगाना चाहते हों तब हम इस प्रकार के लेआउट का प्रयोग करेंगें।
8 CONTENT WITH CAPTION LAYOUT:-
स्लाईड के इस लेआउट में हम किसी भी कंटेंट को उसके कैप्शन के साथ लिख सकते हैं
9 PICTURE WITH CAPTION :-
जब हमें स्लाईड में कोई एक सिंगल पिक्चर को उसके कैप्शन के साथ दिखाना हो तब हम इस प्रकार के लेआउट का प्रयोग करेंगें।
POWER POINT FEATURES
1. SLIDE TRANSITION EFFECT :-
एम एस पावर पाॅइंर्ट में ANIMATION MENU के अंतर्गत आने वाले इस टूल के द्वारा हम किसी भी स्लाईड पर ट्रांजिशन इफेक्ट लगा सकते हंे
यहां ट्रांजिशन इफैक्ट लगाने का ये उद्धेश्य है कि जब हमारी प्रजेंटेशन में हम एक स्लाईड से दुसरी स्लाईड पर TRANSIT करते है अर्थात एक स्लाइड से दुसरी स्लाईड पर स्थानांतरित होते हैं तो इस स्थानांतरण या TRANSITION को विशेष प्रभाव से युक्त दिखाने के लिए हम स्लाईड ट्रांजिशन इफैक्ट का प्रयोग करते हैं।
स्लाईड ट्रांजिशन इफैक्ट ना केवल प्रजेंटेशन को आकर्षक बनाते है अपितु ये एक स्लाईड से दूसरी स्लाईड पर ट्रांजिट होने का बोध भी कराते है।
2 . ANIMATION :-
एम एस पावर पाॅइंट में जब भी हमें किसी आॅब्जेक्ट को अपने स्थान पर या स्थान से अलग होकर स्लाईड पर एनिमेट होते हुए दिखाना हो तब हम CUSTOM ANIMATION TOOL का प्रयोग करेेंगें।
यह टूल हमे पावर पाॅइंट में ANIMATION MENU के अंतर्गत मिलेगा।
पावर पाॅइंट में एनिमेशन की मुख्य रूप से 4 कैटगरी होती है जो निम्न प्रकार से है।
1. ENTRANCE EFFECT :-
2. EXIT EFFECT :-
3. EMPHASIS EFFECT:-
4 . EXIT EFFECT :-
इस इफैक्ट मे आॅब्जेक्ट को स्लाईड से बाहर जाता हुआ दिखा सकते हैं।
5. MOTION PATH EFFECT :-
3. SLIDE SHOW :-
4 MASTER SLIDE :-
INTERFACE OF MS POWERPOINT
SLIDES BLOCK IN POWER POINT
NEW SLIDE TOOL :-
जैसा कि नाम से ही विदित है इस TOOL के द्वारा हम MS POWER POINT में एक नयी SLIDE इंसर्ट करवा सकते हैं। POWER POINT में एक नयी स्लाईड इंसर्ट करवाने के लिए CTRL + M शाॅर्टकट कंुजी का प्रयोग करेंगें।
NEW SLIDE TOOL के अंतर्गत ही और भी विकल्प दिये होते हैं जो निम्न प्रकार से हैं।
LAYOUT TOOL
RESET TOOL
DELETE TOOL
इस टूल के द्वारा हम किसी भी सलेक्टेड स्लाईड को डिलीट कर सकते हैं







Comments
Post a Comment