INSERT MENU IN POWER POINT IN HINDI
INSERT MENU IN POWER POINT IN HINDI
ILLUSTRATION BLOCK
INSERT MENU के अंतर्गत आने वाले इस BLOCK में कुछ काॅमन टूल जैसे कि PICTURE TOOL, CLIP ART TOOL , SHAPES TOOL , SMART ART TOOL, CHART TOOL होते है जो कि एम एस आॅफिस एप्लिकेशन सुट की अन्य एप्लिकेशन में भी मिलते हैं साथ ही इसमें एक UNIQUE TOOL जो केवल पावर पाॅइंट में ही मिलता है वह है PHOTO ALBUM टूल , ILLUSTRATION ब्लाॅक के अंतर्गत हम इसी टूल के बारे में बात करेंगें
PHOTO ALBUM TOOL
यह टूल MS POWER POINT के HOME MENU के ILLUSTRATION ब्लाॅक के अंतर्गत मिलता है , इस टूल के द्वारा हम अपने कई सारे फोटोज को एक SEQUENCE में अलग अलग LAYOUT की सहायता से अरंेज कर सकते हैं , ना केवल अरेंज कर सकते है साथ ही हम उनके कलर को बदल सकते है , CONTENT WISE प्रत्येक फोटो के नीचे CAPTION दे सकते है , प्रत्येक फोटो की FRAMING कर सकते हैं तो मोटे तौर पर हम कह सकते है कि पावर पाॅइंट का यह टूल यूजर को सुविधा प्रदान करता है कि वो अपने किसी भी यात्रा वृतांत , भूतकाल में घटे किसी घटनाक्रम या अन्य किसी यादगिरी से संबधित PHOTOGRAPHS को समुह मे व्यवस्थित कर आकर्षक रूप से प्रस्तुत करनें का अवसर देता है |
PHOTO ALBUM में DESIGNED फोटोज कुछ इस तरह से दिखाई देते है, यह एक सैंपल है जबकि इस टूल में और भी कई विकल्प दियें होते हैं जिनसे एलबम को कई गुना ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है।
LINKS BLOCK
TEXT BLOCK
TEXT BOX TOOL :- इस टूल के द्वारा स्लाईड में टैक्सट बाॅक्स लगाकर उस में टैक्सट को लिखा जा सकता है
HEADER/FOOTER :- पावर पाॅइंट की विशेष बात एक यह भी है कि इसमें SLIDE पर हम HEADER नहीं लगा सकते केवल FOOTER ही लगा सकते है और इस FOOTER TOOL के द्वारा हम टैक्सट को स्लाईड के निचले हिस्से में लिख सकते है अमूमन स्लाईड पर फुटर के रूप मे लेखक का नाम , किताब का नाम, पब्लिशर का नाम, अथवा कोई भी कैप्शन लिखते है जो एक बार बनाने के बाद PRESENTATION की प्रत्येक स्लाईड के निचले हिस्से [BOTTOM ] में दिखाई देता है
WORD ART TOOL :-
इस टूल के द्वारा किसी भी टैक्सट को स्लाईड पर आर्टिस्टिक रूप में लिखा जा सकता है




Comments
Post a Comment