REVIEW MENU IN POWER POINT IN HINDI
REVIEW MENU IN POWER POINT
सामान्य शब्दावली में शब्द REVIEW का अर्थ होता है किसी भी कंटेंट को पुनः देखना, किऐ गऐ कार्य की पुनः जाॅच करना कुछ ऐसा ही कार्य REVIEW MENU का पावर पाॅइंट में भी रहता है , यह मीनू MS OFFICE एप्लिकेशन की लगभग प्रत्येक एप्लिकेशन में हमे देखने मिल जाऐगा। REVIEW मीनू के अंतर्गत 2 BLOCK होते हैं
A PROOFING BLOCK :-
इस ब्लाॅक में निम्न टूल्स कार्य करते है।
1 SPELLING & GRAMMAR CHECK TOOL
2 RESEARCH TOOL
3 THESAURUS TOOL
4 TRANSLATE TOOL
5 LANGUAGE TOOL
B COMMENT BLOCK :-
इस ब्लाॅक में निम्न टूल्स कार्य करते है।
6 NEW COMMENT
7 EDIT COMMENT
8 DELETE
9 PREVIOUS
10 NEXT
यहाँ हम इन 10 ही टूल्स के बारे में संक्षेप में देंखेगें कि ये क्या कार्य करते हैं।
1 SPELLING & GRAMMAR CHECK TOOL :-
जरूरी नहीं है कि MS OFFICE की किसी भी एप्लिकेशन में कार्य करने वाला भाषा एवं व्याकरण का गहन जानकार हो, और किसी भी कार्य में त्रुटि
[ ERROR ] होना स्वाभाविक भी है , तो पावर पाॅइंट में यूजर की सुविधा को देखते हुए यह टूल बनाया है जो किसी भी टैक्सट में की गई SPELLING [वर्तनी] और GRAMMAR [व्याकरण ] की त्रुटि का पता लगाता है और उन्हे दूर करने का कार्य करता है , जब भी हम टैक्सट लिखने में कोई त्रुटि करते है तो हरी [GREEN] और लाल [RED]अंडरलाईन के द्वारा उसे व्यक्त किया जाता है यदि अशुद्धि GRAMMAR संबधी है तो उसे हरी लाईन के द्वारा व्यक्त किया जाता है , और यदि अशुद्धि स्पेलिंग संबधी है तो उसे लाल लाईन के द्वारा व्यक्त किया जाता है । पावर पाॅइंट के इस अति महत्वपुर्ण टूल का उपयोग करने के लिए F7 फंक्शन कंुजी का उपयोग भी कर सकते हैं।
2. RESEARCH TOOL :-
जब हमे PARTICULAR किसी टैक्सट के बारे में और अधिक शोधपरक विस्तृत जानकारी जुटानी हो तब हम इस टुल का उपयोग करेंगें, इस टूल का उपयोग करने के लिए कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट होना आवश्यक है।
3. THESAURUS TOOL :-
जब हमें स्लाईड पर किसी सलेक्टेड TEXT के स्थान पर उससे संबधिंत कोई अन्य शब्द विकल्प के रूप में लेना हो तब हम इस टूल का उपयोग करेंगें। इस टूल को हम SHIFT + F7 शाॅर्टकट कुंजी के द्वारा भी उपयोग कर सकते हैं।
4. TRANSLATE TOOL :-
इस टूल के द्वारा हम किसी एक भाषा के शब्द का अनुवाद किसी अन्य भाषा के शब्द में कर सकते हैं।
5. SET LANGUAGE TOOL :-
किसी एक ही शब्द को अलग अलग भाषायी मापदंड के आधार पर उस शब्द की स्पेलिंग और ग्रामर चैक करने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है
FOR EXAMPLE :-
COLOR & COLOUR यहां ये दोनो ही शब्द सही है लेकिन एक BRITISH ENGLISH का शब्द है जबकि दूसरा US ENGLISH का इसलिए हम जो LANGUAGE इस टूल के द्वारा SET करेंगे उस LANGUAGE के शब्द में ERROR नहीं दिखेगी।
6. NEW COMMENT TOOL :-
कई बार किसी टैक्सट को पढते समय पाठक उसको पढ तो लेता है लेकिन उस टैक्सट के गुढ़ अर्थ को समझ नहीं पाता है ऐसी स्थिति में पावर पाॅइंट ये सुविधा ेदेता है कि किसी शब्द विशेष के बारे में महत्वपुर्ण जानकारी को कमेंट बाॅक्स में दिखाया जाऐं।
7 EDIT COMMENT TOOL :-
पहले से लिखे गऐ किसी कमेंट में आवश्यक्तानुसार बदलाव कर सकते हैं।
8 DELETE COMMENT :-
इस टूल का उपयोग किसी भी सलेक्टेड कमेंट को डिलीट करने के लिए होता है।
9 PREVIOUS COMMENT :-
जब हमें किसी एक कमेंट से उसके पिछले कमेंट पर जाना हो तब हम इस टूल का उपयोग करेेंगें।
Deepaksagar95480833
ReplyDelete