CUSTOM LIST SORT IN MS EXCEL IN HINDI/ एम एस एक्सल में कस्टम लिस्ट साॅर्ट जानिए हिंदी में।
CUSTOM LIST SORT
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि जब हम अपने डैटा पर साॅर्टिंग का आधार किसी कस्टम लिस्ट को बनाते है तो उसे कस्टम लिस्ट साॅर्ट कहते है। तो आइये आज की इस पोस्ट में हम कस्टम लिस्ट साॅर्ट कर के देखते हैं।
EXAMPLE 1 :-
किसी आॅफिस में मालिक द्वारा उपर से लेकर नीचे तक सभी एम्प्लाॅई को दिवाली बाॅनस देना निर्धारित किया , और बाॅनस वितरित करने के लिए उन्होने एम्प्लाॅई के डेजिगनेशन को मापदंड बनाया ,तो ऐसे में कस्टम लिस्ट की सहायता से साॅर्टिंग करने पर हम ये निर्धारित कर सकते है कि किस डेजिगनेशन के व्यक्ति को बाॅनस पहले मिलना चाहिए।
कस्टम लिस्ट के द्वारा साॅर्टिंग करने के लिए कस्टम लिस्ट एक्सल में हमें पहले ही बना लेनी होगी
Comments
Post a Comment