CUSTOM SORT IN MS EXCEL IN HINDI/ एम एस एक्सल में कस्टम साॅर्ट को जानिए हिंदी में।
CUSTOM SORT IN MS EXCEL IN HINDI
जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में पढ़ा था कि साॅर्टिंग मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है जिसमें हमने डैटा को अल्फाबैटिक एवं न्यूमैरिक आॅर्डर में साॅर्ट करना सीखा था , लेकिन यदि हमें डैटा को साॅर्ट करने के लिए इन दो के अलावा कोई अन्य मापदंड लेना पड़े जैसे कि किसी आॅफिस डेटा को एम्पलाॅई के पद, वेतन, शहर, राज्य , कार्यानुभव इत्यादि के आधार पर साॅर्ट करना हो तो उसके लिए कस्टम साॅर्टिंग की आवश्यक्ता पड़ेगी
ऊपर दिखाये गऐ चित्र में हम डैटा को साॅर्ट करने के लिए एंप्लाॅई डिपार्टमेंट का मापदंड लेगें
जैसा कि हम उपर दी हुई टेबल में देख पा रहे है किसी एक ही कंपनी के 7 अलग अलग एम्प्लाॅई 3 अलग अलग डिपार्टमेंट से संबधित है , इन सभी ने अलग अलग सेल करी है अब यदि हमें इनके द्वारा की गई सेलिंग को इनके डिपार्टमेंट के अनुसार देखना हो तो हम सबसे पहला कार्य यह करेंगें कि सभी डिपार्टमेंट के नाम वाली सेल में कलर कर देेंगें।
उपर दिखाऐ चित्र अनुसार हम प्रत्येक डिपार्टमेंट को टेबल में उसके CELL COLOR के आधार पर साॅर्ट करेंगें। हर बार एक नयी एंटीª लेने के लिए ADD LEVEL बटन पर क्लिक करेंगें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। CUSTOM SORT होने के बाद टेबल कुछ इस तरह से दिखाई देगी।
तो इस तरह से हमने इस पोस्ट में दिये गऐ अनसाॅर्टैड डेटा को कलर के आधार पर कस्टम साॅर्ट कर के देखा। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी , नीचे कमेंट कर के बताईये।
Comments
Post a Comment