DATA SORTING IN MS EXCEL IN HINDI / एम एस एक्सल में डेटा साॅर्टिंग सीखिऐं हिंदी में।
DATA SORTING IN MS EXCEL IN HINDI
एम एस एक्सल में डैटा साॅर्टिंग टूल डैटा को प्रभावी ढंग से मैनेज करने काअति महत्वपुर्ण टूल है हम डैटा साॅर्टिंग के दो प्रकारो का अध्ययन करेंगें।
DATA SORTING
जब हमें दिये गऐ डैटा को एक लाॅजिकल आॅर्डर में अरेंज करना हो तब हम साॅर्टिंग टूल का प्रयोग करेंगें। डेटा साॅर्टिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हमें कोई भी डेटा बड़ी ही आसानी से मिल जाता है
डेटा साॅर्टिंग मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है
1 ASCENDING SORT :- इस प्रकार की साॅर्टिंग मंे डैटा को घटते से बढ़ते हुए क्रम में दिखाया जाता है
2 DESCENDING SORT :- इस प्रकार की साॅर्टिंग मंे डैटा को बढ़ते से घटते हुए क्रम में दिखाया जाता है
एक तीसरे प्रकार की साॅर्टिंग का भी एम एस एक्सल में प्रयोग होता है जिसे CUSTOM SORT कहा जाता है।
अब हम बारी बारी से इन तीनो प्रकार की साॅर्टिंग के बारे में जानेंगें।
1 ASCENDING SORT :-
2 DESCENDING SORT :
SELECTION SORTING :-
एम एस एक्सल में जब हम साॅर्टिंग करते है तो नीचे दिखाई गयी पाॅप अप विंडो प्रकट होती है , आइये हम जानते है कि साॅर्टिंग की प्रक्रिया में इस पाॅप अप विंडो में दिये गऐ दो विकल्पों के क्या मायने हैं।
CONCLUSION
यहां इस लेख मे हमने सीखा कि किस तरह से बड़ी ही आसानी के साथ हम दिये गऐ डेटा को ASCENDING तथा DESCENDING SORT कर सकते हैं, एम एस एक्सल में SORT TOOL हमें HOME MENU तथा DATA MENU दोनो में ही मिल जाता है , यहां हमने HOME MENU में जाकर DATA SORTING टूल का उपयोग किया है , असेंडिंग तथा डिसेंडिंग साॅर्ट के अलावा CUSTOM SORT भी होती है जिसे हम अगली पोस्ट में कवर करेंगें, साॅंिर्टंग के बारे में आपको यह लेख कैसा लगा , नीचे कमेंट कर के जरूर बताऐं।
Comments
Post a Comment