GOAL SEEK TOOL IN MS EXCEL IN HINDI /
GOAL SEEK TOOL IN MS EXCEL IN HINDI
गोल सीक टूल एक ऐसा टूल है जिसके द्वारा किसी भी वैल्यू का मान बदलकर बदलकर तब तक चैक किया जाता है जब तक दिये गये आउटपुट में इच्छित परिणाम ना आ जाऐ।
उपर दिये गऐ चित्र मे 3 टैक्सट बाॅक्स दे रखे हैं।
1 SET SELL:- इसमें हम TOTAL वाली सेल का ADDRESS डालेंगें जिसमें कि हमें परिवर्तन करना है
2 TO VALUE :- इसमें वो नयी वाली वैल्यू डालेंगे जो हमे TOTAL वाली सेल में पुरानी वाली वैल्यू के स्थान पर रिप्लेस करवानी है।
3. BY CHANGING CELL :- हमे पुरानी वाली TOTAL की जगह नयी TOTAL जो चाहिए उसे प्राप्त करने के लिए हमे MATHS वाली CELL के एड्रेस को सलेक्ट करना होगा
उपर दी हुई 3 स्टैप्स को फाॅलो कर के जैसे ही हम ओके बटन पर क्लिक करेंगें हमारी टेबल में MATHS के MARKS भी जुड़ जाऐेंगे।
तो इस तरह से हम GOAL SEEK टूल की सहायता से किसी भी MISSING CELL की CELL VALUE को फाइंड आउट कर सकते है।
Comments
Post a Comment