LEARN TO MAKE CUSTOM LIST IN MS EXCEL IN HINDI/ एम एस एक्सल में कस्टम लिस्ट बनाना सीखिऐं हिंदी में।

LEARN TO  MAKE CUSTOM LIST IN MS EXCEL 

लिस्ट अर्थात सुची , वह तकनीक है जिसकी सहायता से हम किसी भी महत्वपुर्ण डेटा को क्रमबद्ध रूप में देख सकते है।  एम एस एक्सल में कुछ लिस्ट बाई डिफाॅल्ट होती है अर्थात सिस्टम में पहले से दी हुई होती है, एम एस एक्सल में कुछ प्रमुख बाई डिफाॅल्ट लिस्ट यहां नीचे चित्र में दिखाई गयी है।

क्या होती है कस्टम लिस्ट ?

कस्टम लिस्ट वह लिस्ट होती है जो पहले से एम एस एक्सल एप्लिकेशन में मौजूद नही होती है लेकिन यूजर या कस्टमर अपनी आवश्यक्तानूसार लिस्ट बनाकर उसे सुरक्षित कर के जब भी आवश्यक्ता पड़े उसका उपयोग कर सकता है।

कस्टम लिस्ट कैसे बनाई जाऐ ?

कस्टम लिस्ट बनाने के लिए आप नीचे दिखाऐ चित्रानुसार अनुसरण करते जाइये।












कस्टम लिस्ट का उपयोग कैसे करें ?

CUSTOM LIST  का उपयोग करने के लिए हमे बनायी गयी LIST का कोइ्र भी एक ITEM NAME  को एक्सल वर्कशीट की कोई भी एक  CELL में ENTER  करना है उसके बाद माऊस की सहायता से DRAG  करते ही पुरी लिस्ट आ जाऐगाी।











CONCLUSION

तो इस तरह से आज के इस लेख में हमने कस्टम लिस्ट क्या होती है , कैसे तैयार करते है और एम एस एक्सल वर्कशीट पर इसका उपयोग कैसे किया जाता है इसके बारे में जानने की कोशिश करी, आज की इस पोस्ट के बारे में आपके जो भी विचार है वो आप नीचे कमेंट बाॅक्स में टाईप कर के बता सकते है।






Comments

Popular Posts