MORE USES OF IF FUNCTION WITH AN EXAMPLE /IF FUNCTION के और उपयोग उदाहरण सहित।
आज इस पोस्ट में IF FUNCTION को और भी उदाहरणों द्वारा समझेंगें।
EXAMPLE 1.
FIND OUT VOTER ELIGIBILITY/ वोटर की योग्यता निकालना।
उपर दी गई टेबल में मतदाता की योग्यता का पैमाना उसकी उम्र को मानकर IF कंडीशन की सहायता से मतदान करने के लिए योग्यता एवं अयोग्यता को निकाला गया है ।
यहां उपरोक्त टेबल मे हमने योग्यता का पैमाना हमने 18 वर्ष रखा है अर्थात जो भी केंडिडेट 18 वर्ष से अधिक होगा वो वोट डालने के लिए ELIGIBLE है और जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है वह वौट डालने के लिए ELIGIBLE नहीं है।
अतः IF CONDITION लगाने के बाद टेबल में अंतिम परिणाम कुछ इस तरह दिखाई देगा।
3. LOGICAL IF FUNCTION की सहायता से LOAN के लिए योग्यता निकालना।
किसी आॅफिस में काम करने वाले सभी EMPLOYEE LOAN के लिए आवेदन करते है लेकिन OFFICE MANAGEMENT ने LOAN देने संबधी कुछ CONDITION रख दी है जो EMPLOYEE उन कंडीशन को पुरा करता हो केवल उसे ही वह लाॅन मिलेगा अन्य को नहीं तो उन्हीं कंडीशन के आधार पर एम्प्लाॅई की योग्यता जाॅंचने के लिए हम LOGICAL AND , LOGICAL FUNCTION का प्रयोग करेंगें।
LOGICAL IF FUNCTION की सहायता से LOAN ELIGIBILITY निकालने से पहले यह जानना भी जरूरी है कि LOGICAL IF FUNCTION कितने प्रकार के होते है
1 LOGICAL OR IF FUNCTION
2 LOGICAL AND IF FUNCTION
EXAMPLE 3.1
LOGICAL OR IF FUNCTION :-
LOGICAL OR फंक्शन के द्वारा हम दी हुई किन्हीं 2 CONDITION में से कोई भी एक कंडीशन सही होने पर फाईनल स्टेटमेंट भी सही होता है यहां पर कंडीशन के तौर पर दो कंडीशन ली है CONDITION 1 EMPLOYEE को काम करते हुए 5 या उससे अधिक वर्ष हुए हो , 2 EMPLOYEE की सैलरी 5000 या उससे अधिक हो , यदि दोनो में से कोई एक भी कंडीशन मैच कर जाती है तो EMPLOYEE को लाॅन मिल जाऐगा , अगर दोनो की दोनो CONDITION कोई EMPLOYEE पुरी नहीं करता है तो उसे LOAN आंवटित नहीं होगा।
SYNTAX OF LOGICAL OR IF FUNCTION:-
=IF(OR(CONDITION1, CONDITION2),TRUE,FALSE)
उपर दिखाये गऐ सिंटैक्स को नीचे टेबल में फाॅर्मूला के रूप में कुछ इस तरह से एप्लाई किया जाऐगा।
सुत्र लगाने के बाद परिणाम टेबल में कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
EXAMPLE 3.2
LOGICAL AND IF FUNCTION :-
LOGICAL AND फंक्शन के द्वारा हम दी हुई किन्हीं 2 CONDITION सही होने पर फाईनल स्टेटमेंट सही होता है ,यदि कोई एक भी कंडीशन गलत होती है तो फाईनल स्टैटमेंट फाॅल्स होगा। यहां पर कंडीशन के तौर पर दो कंडीशन ली है CONDITION 1 EMPLOYEE को काम करते हुए 5 या उससे अधिक वर्ष हुए हो , 2 EMPLOYEE की सैलरी 5000 या उससे अधिक हो , यदि दोनो कंडीशन मैच कर जाती है तो EMPLOYEE को लाॅन मिल जाऐगा , अगर दोनो में से कोई एक भी कंडीशन EMPLOYEE पुरी नहीं करता है तो उसे LOAN आंवटित नहीं होगा।
SYNTAX OF LOGICAL AND IF FUNCTION:-
=IF(AND(CONDITION1, CONDITION2),TRUE,FALSE)
उपर दिखाये गऐ सिंटैक्स को नीचे टेबल में फाॅर्मूला के रूप में कुछ इस तरह से एप्लाई किया जाऐगा।
सुत्र लगाने के बाद परिणाम टेबल में कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
Comments
Post a Comment