दैनिक जीवन में हमे हर रोज उपभोग के लिए किसी ना किसी वस्तु की आवश्यक्ता रहती है , जब हम वह वस्तु खरीदते है तो उसकी कमाई का कुछ हिस्सा कर यानि की टैक्स के रूप में सरकार कमाती है , तो आज हम सीखेंगे कि यदि हमारी कोई रिटेल शाॅप है तो हम किस तरह से प्रत्येक वस्तु पर लगने वाले टैक्स की एम एस एक्सल के सुत्रो की सहायता से आसानी से गणना कर सकते हैं टैक्स कैलकुलेट करने के लिए हम निम्न फाॅर्मुला का प्रयोग करेंगें।
1 PERCENT
2 SUM
उपर दिखाई गयी टेबल में हमें अलग अलग इलेक्ट्राॅनिक प्राॅडक्ट की वास्तविक प्राईज दे रखी है , और उन पर लगने वाले कर का प्रतिशत मान दे रखा है, और हमे यह निकालना है कि कर राशि कितनी है उसको निकालने का सुत्र को लाल रेक्टेंगल में व्यक्त किया हुआ है ।
उपर दिये गऐ सूत्र में प्रतिशत निकालने का सिंटेक्स कुछ इस प्रकार है
SYNTAX OF FORMULA :-
=ACTUAL PRICE * TAX PERCENT / 100
उपरोक्त सुत्र में D7 ACTUAL PRICE का CELL ADDRESS है, E7 टैक्स प्रतिशत का CELL ADDRESS है दोनो को मल्टीप्लीकेट ( * ) करते हुए इनमें 100 का भाग ( / ) दे देेंगें।
ऐसा करते ही प्राॅडक्ट पर लगने वाली टैक्स राशि कैलकुलेट होकर स्क्रीन पर प्रिंट हो जाऐगी जैसा कि हम नीचे हुई टेबल मे देख पा रहे है।
एक प्राॅडक्ट का टैक्स एमाउंट निकालने के बाद अन्य सभी प्राॅडक्ट का टैक्स अमाउंट माउस की सहायता से ड्रेग करके निकाला जा सकता है।
उपरोक्त टेबल मे लाल घेरे में सभी प्राॅडक्ट का
TAX AMOUNT दिखा रहा है अब यदि हमे
FINAL AMOUNT निकालना है तो
ACTUAL AMOUNT में
TAX AMOUNT को जोड़ देना होगा , ऐसा करते ही
FINAL AMOUNT आ जाऐगाा, इसे आप नीचे दी गई टेबल से समझ सकते हैं।
उपर दिखाई गयी टेबल में
D7 ACTUAL PRICE का सेल एड्रेस है वहीं पर
F7 TAX AMOUNT का CELL ADDRESS है दोनो को उपर दिखाऐ अनुसार जोड़ने पर
FINAL AMOUNT आ जाऐगा।
एक प्राॅडक्ट का फाईनल अमाउंट निकालते ही माऊस के द्वारा ड्रेग कर के हम अन्य सभी प्राॅडक्ट का फाईनल अमाउंट भी निकाल लेंगे, नीचे दी गई टेबल में हम सभी प्राॅडक्ट का FINAL AMOUNT देख सकते हैं।
तो इस पोस्ट में हमने देखा कि किस तरह से हम एम एस एक्सल में टेक्स कैलकुलेट कर के अपने रिटेल हाउस मे स्टोरड प्रत्येक प्राॅडक्ट पर लगने वाले टैक्स रिकाॅर्ड को हम मेंटेन कर के रख सकते है। एम एस एक्सल ऐसे कई उपयोगी फाॅर्मुला और फंक्शन का अकूत भंडार है जिसमे हम एक एक करके सभी को आपके लिए लाते रहेंगे , यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट कर के बताऐं।
bahut hi shaandaar or mst tarike se samjaya gya he hi
ReplyDeletevery nyc
Thanks and keep reading
Delete