PIVOT TABLE IN MS EXCEL IN HINDI / MS EXCEL में पाइवोट टेबल को जानिए हिंदी में।
PIVOT TABLE IN MS EXCEL
एम एस एक्सल में कार्य करते हुए कभी कभी डैटा इतना ज्यादा काॅम्प्लीकेटेड हो जाता है कि उसे एक साथ देख पाना मुश्किल हो जाता है ऐसी स्थिति में पाइवोट टेबल के द्वारा डेटा को अबस्ट्रेक्ट कर के देखा जा सकता है यहां अबस्ट्रेक्शन का अर्थ है कि हम पुरी टेबल में से एक बार में केवल उस डैटा को देख सकते है जिसकी हमे आवश्यक्ता है , इसके अलावा जो भी शेष डैटा है वो छिप जाऐगा। अबस्ट्रेक्शन की इस प्रक्रिया को हम इस लोकोक्ति से समझ सकते हैं “सार सार को गहि रखे , थोथा देई उड़ाय”
PIVOT TABLE बनाने के लिए क्या करें।
पाइवट टेबल बनाने के लिए सबसे पहले हम उस सेल रेंज को सलेक्ट करेंगे जिस पर हमे पाइवट टेबल लगानी है
उसके बाद इसंर्ट मीनू में जाकर टेबल्स ब्लाॅक में पाइवट टेबल विकल्प को चुनेंगें
ऐसा करते ही पाइवट टेबल तैयार हो जाऐगी , उसमे टेबल के सभी फील्ड हमें चैक बाॅक्स के रूप में दिखाई देंगें, जिस फील्ड की वैल्यू को हमें चैक बाॅक्स में दिखाना हो उसको सलेक्ट कर लेगंे और जिसे नहीं दिखाना हो उसे अनसलेक्ट रहने देंगे।
पाइवट टेबल को और अच्छे से समझने के लिए यहां हम कुछ उदाहरण लेंगें।
उपरोक्त एक्सल टेबल में किसी कंपनी के अलग अलग डिपार्टमेंट के अलग अलग व्यक्तियों द्वारा की गई सेलिंग को दर्शाया गया है।
उपरोक्त पोस्ट में आपने देखा कि हमने एक ही टेबल को किस तरह से पाइवट टेबल की सहायता से समराईज कर के देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment