PAGE LAYOUT MENU IN MS WORD IN HINDI/ एम एस वर्ड में पेज लेआउट मीनू हिंदी में
एम एस वर्ड के पेजलेआउट मीनू के अंतर्गत 5 ब्लाॅक आते हैं
THEMES BLOCK
PAGE SETUP BLOCK
PAGE BACKGROUND BLOCK
PARAGRAPH BLOCK
ARRANGE BLOCK
और उपरोक्त लिखित इन्हीं ब्लाॅक के अंतर्गत अन्य सभी टूल दिये होते है।
THEMES BLOCK:-
यह पेजलेआउट मीनू का सबसे पहला ब्लाॅक होता है इस ब्लाॅक में दिये गऐ टूल्स की सहायता से संपूर्ण डाॅक्यूमेंट का डिजाईन, कलर, फाॅंट तथा इफैक्टस बदले जा सकते है।PAGE SETUP BLOCK :-
इस ब्लाॅक के अंतर्गत निम्नलिखित टूल्स आते हैं।
1. MARGIN TOOL :-
इस टूल के द्वारा पेज के मार्जिन को छोटा बड़ा , और अन्य कई प्रकार से माॅडेरट किया जा सकता है।ं
2 ORIENTATION TOOL :-
ms word में पेज को दो आॅरियंटेशन में देखा जा सकता है 1 पोर्टेªट तथा 2 लैड स्कैप
एम एस वर्ड डाॅक्यूमेंट में स्वतः रूप से कोई भी पेज पोर्टेट माॅड में ही रहता है , यूजर अपनी आवश्यक्तानुसार उसे लेंडस्कैप माॅड में ढ़ाल सकता है।
3. SIZE TOOL:-
एम एस वर्ड में PAGE LAYOUT के अंतर्गत आने वाले इस टूल के द्वारा पेज के आकार को निर्धारित किया जा सकता हैं , एम एस वर्ड डाॅक्यूमेंट में किसी भी पेज की डिफाॅल्ट साईज LETTER SIZE होती है तथा दूनिया भर में पेपर की सबसे प्रचलित साईज A4 साईज रहती है।
4. COLUMNS TOOL :- जैसा कि नाम से विदित है इस टूल के द्वारा हम किसी भी टैक्सट को दो या दो से अधिक काॅलम्स में विभाजित कर सकते हैं।
5 BREAK TOOL :-
इस टूल के द्वारा हम किसी भी टैक्सट को दो अलग अलग पेजेज में तोड़ सकते है , एक ही पेज पर उपस्थित दो काॅलम में दी गई जानकारी को आपस में तोड़ सकते हैं , एक ही डाॅक्यूमेंट को कई सेक्शन में विभाजित कर के उनका अलग अलग उपयोग किया जा सकता है
6. LINE NUMBER TOOL :- जैसा कि नाम से विदित है इस टूल के द्वारा हम अपने डाॅक्यूमेंट में प्रत्येक लाईन पर लाईन नंबर डाल सकते हैं , लाईन नंबर टूल को उपयोग करने के लिए कई विकल्प दिये होते है जैसे कि
A. CONTINUES:-
इस विकल्प के अंतर्गत एक पेज समाप्त होने पर डाॅक्यूमेंट के अगले पेज पर भी लाईन नंबर क्रमवार आगे की और ही बढ़ते हैं।
B. RESTART EACH PAGE :-
इस विकल्प के अंतर्गत डाॅक्यूमेंट के प्रत्येक पेज पर लाईन नंबर 1 से शुरू होता है।
C. RESTART EACH SECTION :-
इस विकल्प के अंतर्गत डाॅक्यूमेंट के एक ही पेज पर उपस्थित कंटैट को अलग अलग सेक्शन में विभाजित किया जा सकता है जैसे कि यदि एक पेज पर 4 पैराग्राफ है और हमने प्रत्येक पैराग्राफ के बीच में सेक्शन लगा दिया तो प्रत्येक पैराग्राफ पर पेज संख्या 1 से स्टार्ट होगी ।
D. SUPPRESS FOR CURRENT PARAGRAPH :-
इस विकल्प के द्वारा हम डाॅक्यूमेंट में कोइ्र्र भी सलेक्टैड पैराग्राफ को लाईन नंबर से वंचित कर सकते है अर्थात लाईन नंबर उस सलेक्टेड पैराग्राफ को छोड़कर अन्य सभी पैराग्राफ पर दिखाई देगा।
7 HYPHENATION TOOL :-
इस विकल्प के द्वारा एक टैक्सट जो काफी बड़ा है और उसे आधा उपर वाली लाईन में और आधा नीचे वाली लाईन में लिखने की जरूरत हौ तब उस टैक्सट के दोनो हिस्सो को आपस में जोड़ने के लिए हाईफन का चिन्ह लगाया जाता है और इस प्रक्रिया को हाईफनेशन कहते है, इाईफनेशन टूल पर क्लिक करते ही इस प्रकार के जितने भी टैक्सट है वो स्वतः रूप से हाइफनेट हो जाऐगंे
PAGE BACKGROUND BLOCK
8. WATERMARK TOOL :-
इस टूल के द्वारा डाॅक्यूमेंट के प्रत्येक पेज के बैकग्राउण्ड में एक गोस्टैड टैक्सट अथवा इमेज लगा सकते है , अक्सर इस टूल का उपयोग तब किया जाता है जब हमे किसी भी डाक्यूमेंट को कांॅफिडेंश्यिल या प्रोटेक्टेड दिखाना हो, इस टूल के अंतर्गत रेडिमेड वाटर मार्क भी आते है और यूजर को यह विकल्प भी दिया जाता है कि वह इन्हे अपनी आवश्यक्तानुसार माॅडिफाई कर सके। remove watermark के विकल्प के द्वारा वाटरमार्क को हटाया जा सकता है।
9 PAGE COLOR TOOL :-
इस टूल के द्वारा पेज के कलर को बदला जा सकता है।
10. PAGE BORDER :-
इस टूल के द्वारा पैराग्राफ या पेज के चारों और बाॅर्डर और शैडिंग लगाई जा सकती हैं।
PARAGRAPH BLOCK
11. INDENT TOOL :-
इस टूल के द्वारा पेज पर पैराग्राफ के राईट तथा लेफ्ट इंडेंट को कम अथवा ज्यादा किया जा सकता है।
12 SPACING TOOL :-
इस टूल के द्वारा किसी भी पैराग्राफ की शुरूआत अथवा अंत में अंतराल दिया जा सकता है।
ARRANGE BLOCK :-
इस ब्लाॅक के अंतर्गत वे सभी टूल्स दिये होते हैं जिनके द्वारा किसी पैराग्राफ या डाॅक्यूमेंट को पेज पर प्राॅपर्ली अरंेज किया जा सके, इन टूल्स के नाम कुछ इस प्रकार से हैं। चंुकि ये सभी टूल्स का अध्ययन हम फाॅरमेट मीनू के अंतर्गत भी कर चुके है अतः यहां इन टूल्स को पुनः पढ़ने की आवश्यक्ता नहीं रह जाती।
13. POSITION TOOL
14. BRING TO FRONT TOOL
15. SEND TO BACK TOOL
16. TEXT WRAPPING TOOL
17. ALIGN TOOL
18. GROUP TOOL
19. ROTATE TOOL
Comments
Post a Comment