MS EXCEL SHORTCUT KEYS IN HINDI

 

Alt + ’

फॉर्मेट स्टाइल डायलॉग बॉक्स के लिए

Ctrl + Shift + *

करंट रीजन को सेलेक्ट करने के लिए

Ctrl+ Up Arrow key

वर्कशीट में वर्तमान डेटा क्षेत्र के उपरी किनारे पर ले जाता है।

Ctrl+Down Arrow key

वर्कशीट में वर्तमान डेटा क्षेत्र के निचले किनारे पर ले जाता है।

Ctrl+Left Arrow key

वर्कशीट में वर्तमान डेटा क्षेत्र के बाएं किनारे पर ले जाता है।

Ctrl+Right Arrow key

वर्कशीट में वर्तमान डेटा क्षेत्र के दायें किनारे पर ले जाता है।

Ctrl+End

किसी कार्यपत्रक के अंतिम सेल में, सबसे दाएँ उपयोग किए गए कॉलम की सबसे कम उपयोग की जाने वाली पंक्ति में ले जाता है।

Ctrl+Enter

चयनित सेल श्रेणी को वर्तमान प्रविष्टि से भरता है

Ctrl+Home

वर्कशीट की शुरुआत में ले जाएं।

Ctrl+Page Down

अगली टेबल पर जाएं।

Ctrl+Page Up

किसी कार्यपुस्तिका में पिछली शीट पर जाता है।

Ctrl+Shift+End

सूत्र पट्टी में कर्सर की स्थिति से अंत तक सभी पाठ का चयन करें।

Ctrl+Shift+Home

कक्षों के चयन को कार्यपत्रक की शुरुआत तक चयन करें।

Ctrl+Shift+Page Down

कार्यपुस्तिका में वर्तमान और अगली शीट का चयन करता है।

Ctrl+Shift+Page Up

किसी कार्यपुस्तिका में वर्तमान और पिछली शीट का चयन करें।

Ctrl+Shift+Spacebar

संपूर्ण कार्यपत्रक का चयन करता है।

Ctrl+Spacebar

वर्तमान कॉलम का चयन करें।

Enter

डेटा प्रपत्र के अगले रिकॉर्ड में पहले फ़ील्ड में जाएँ।

Esc

फ़्लोटिंग आकार नेविगेशन से बाहर निकलें और सामान्य नेविगेशन पर वापस आएं।

Shift + Ctrl + Tab

पिछली वर्कबुक को खोलने के लिए

Alt + =

अपने आप जोड़ने के लिए

Alt + Down arrow

ऑटो कम्पलीट लिस्ट दिखने के लिए

Alt + Enter

उसी सेल में नई लाइन शुरू करने के लिए

Alt + Esc

टास्कबार में पिछले दो एप्लीकेशन में आने जाने के लिए

Alt + i + r

रौ इन्सर्ट करने के लिए

Alt + i + c 

कॉलम इंसर्ट करने के लिए

Alt + Shift + F1

नई वर्कशीट के लिए

Alt + Shift + F2

वर्कबुक सेव करने के लिए

सामान्य शॉर्टकट कीज

MS Excel All Shortcut Keys in Hindi :- आइए दोस्तो सबसे पहले, हम अपने कार्यपुस्तिकाओं में कुछ भी थोड़ा बहुत हेरफेरी करने, सहायता प्राप्त करने और किसी भी प्रकार की इंटरफ़ेस करने से संबंधित कुछ अन्य क्रियाओं के लिए कुछ सामान्य MS Excel All Shortcut Keys in Hindi के बारे मे जान लेते है।

Shortcut Keys

विस्तार ( Detailed )

Ctrl + A

page के सभी सेल्स को सेलेक्ट करने के लिए 

Ctrl + B

किसी भी Text या अंक को Bold करने के लिए

Ctrl + C

किसी भी Text या अंक को कॉपी करने के लिए

Ctrl + D

किसी भी Text मे कॉलम भरने के लिए

Ctrl+F

स्प्रैडशीट में Find,और Replace का उपयोग करने के लिये

Ctrl+N

एक नई कार्यपुस्तिका बनाने के लिये

Ctrl+S

वर्कशीट को सेव करने के लिए

Ctrl+W

वर्कशीट को बंद करने के लिए

Ctrl+Z

कार्य को एक कदम पीछे करने के लिए

Ctrl + Y

Repeat करने के लिए

Ctrl + F

Search करने के लिए

F12

सेव किए हुए डाक्यूमेंट्स को ओपन करने के लिए

Ctrl + F4

वर्कशीट Close करने के लिए

F4

अंतिम कमांड या क्रिया को दोहराएं। उदाहरण के लिए,
यदि आपने किसी सेल में आखिरी बार हैलोटाइप किया है,
या यदि आप फ़ॉन्ट का रंग बदलते हैं, तो दूसरे सेल पर क्लिक करके
F4 दबाने पर वह क्रिया नए सेल में दोहराई जाती है।

Shift + F11

एक नई वर्कशीट लने के लिये

Ctrl + F2

वर्कशीट का Print Preview देखने के लिए

F1

Help Box Open करने के लिए

Alt + Q

गो टू का ऑप्शन ओपन करने के लिए

F7

स्पेलिंग चेक करने के लिए

F9

खुली सभी कार्यपुस्तिकाओं में सभी कार्यपत्रकों की गणना करने के लिये

Shift + F9

ओपन वर्कशीट को गिनने के लिए

Alt or F10

Menu Bar को एक्टिवेट करने के लिए

Ctrl + F1

रिबन दिखाएँ या छिपाएँ

Ctrl + Shift + U

फ़ॉर्मूला बार को विस्तृत या संक्षिप्त करने के लिये

Ctrl + F9

वर्कशीट को Minimize करने के लिए

F11

New Chart लेने के लिए

Alt + F1

Chart Sheet को Insert करने के लिए

Alt + F

फ़ाइल टैब मेनू खोलने के लिये

Alt+H

होम टैब पर जाने के लिये

Alt + N

Insert tab का ऑप्शन ओपन करने के लिए

Alt + P

पेज लेआउट टैब पर जाने के लिये

Alt + M

Formulas tab पर जाने के लिये

Alt+A

Data tab पर जाने के लिये

Alt+R

Review tab पर जाने के लिये

Alt+W

View tab पर जाने के लिये

Alt + X

Add-ins tab पर जाने के लिये

Alt + Y

Help tab पर जाने के लिये

Ctrl+Tab

खुली वर्कशीट के बीच में स्विच करने के लिए

Shift + F3

function को Insert करने के लिए

Alt+F8

मैक्रो डायलॉग बॉक्स बनाने के लिए

Alt + F11

Visual Basic Editor को खोलने के लिए

Excel Shortcut Keys

शॉर्टकट कीस

वर्णन

F2

चुने हुए सेल को एडिट करने के लिए

F5

किसी विशेष सेल पर जाने के लिए

F7

किसी चुने हुए टेक्स्ट या डॉक्यूमेण्ट में स्पेलिंग
चेक करने के लिए

Ctrl + Shift +;

करण्ट टाइम एण्टर करने के लिए

Ctrl +;

करण्ट दिनांक एण्टर करने के लिए

Ctrl + Page Up

स्प्रैडशीट डॉक्यूमेण्ट की पहली वर्कशीट पर जाने के लिए

Ctrl + Page Down

स्प्रैडशीट डॉक्यूमेण्ट की अगली वर्कशीट पर
जाने के लिए

Ctrl + F2

Function Wizard विण्डो खोलने के लिए

Ctrl +’

एक्टिव सेल के डाटा को ऊपर के सेल में इन्सर्ट कराने के लिए

Ctrl + Shift + !

दो दशमलव स्थान तक नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए

Ctrl + Shift + $

करेन्सी (Currency) फॉर्मेट में नम्बर फॉर्मेट करने के लिए

Ctrl + Shift + #

डेट फॉर्मेट में नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए

Ctrl + Shift + %

प्रतिशत फॉर्मेट में नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए

Ctrl + Shift + @

टाइम फॉर्मेट में संख्याओं को फॉर्मेट करने के
लिए

Ctrl + Space

सम्पूर्ण कॉलम चुनने के लिए

Shift + Space

सम्पूर्ण रॉज चुनने के लिए

Ctrl + W

वर्कबुक बन्द करने के लिए

Ctrl + A

समस्त वर्कशीट चुनने के लिए

Ctrl + B

सिलेक्टड टैक्स्ट को बोल्ड करना

Ctrl + i

सिलेक्टड टैक्स्ट को इटैलिक करना

Ctrl + U

सिलेक्टड टैक्स्ट को अण्डरलाइन करना

Ctrl + P

प्रिण्टिंग के लिए Print डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित
करना

Ctrl + Z

पिछले दिए गए आदेशों को डिसिलेक्ट करने के लिए या Undo करने के लिए।

Ctrl + Y

Undo द्वारा डिसिलेक्ट किए गए आदेशों को प्रभावी बनाने के लिए

Ctrl + H

Find & Replace विण्डो खोलना

Ctrl + 0

Open डायलॉग बॉक्स खोलना

Ctrl + S

स्प्रैडशीट को सेव करना

Ctrl + N

नई स्प्रैडशीट फाइल क्रिएट करना

Ctrl + X

सिलेक्ट किए हुए सैल के डाटा को कट करना

Ctrl + C

सिलेक्ट किए हुए आइटम को कॉपी करना

Ctrl + V

कॉपी किए हुए आइटम को पेस्ट करना

MS Excel Shortcut Keys in Hindi F1 to F11

  • Ctrl + F1 ( Show or Hide Ribbon):- एक्सेल में Ribbon को Hide और Show करने के लिए

  • Ctrl + F2 (Print Preview):- एक्सेल में Print Preview देखने के लिए

  • Ctrl + F3 (Name Manager):- नेम मैनेजर में जाने के लिए

  • Ctrl + F6 (Switching Workbook):- एक्सेल में एक वर्क बुक से दूसरे वर्क बुक में जाने के लिए

  • Ctrl + F9 (Minimize):- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को मिनिमाइज करने के लिए

  • Ctrl + F10 (Maximize):- विंडोज को मिनिमाइज करने के लिए

वर्कशीट या सेल में Moving shortcut keys In Hindi

आप अपनी पूरी वर्कशीट में, या किस कॉलम में जाने के लिए या अपनी आप अपनी पूरी वर्कशीट को आसानी से नेविगेट करने के लिए आप MS Excel All Shortcut Keys in Hindi का Use कर सकते है।


Shortcut KEYS

विस्तार ( Detailed )

Left/Right Arrow

एक सेल को बाएँ या दाएँ ले जाने के लिये

Ctrl+Left/Right Arrow

पंक्ति के सबसे लास्ट और सबसे पहले सेल पर आने के लिए

Up/Down Arrow

सेल को उपर नीचे करने के लिए

Ctrl+Up/Down Arrow

कॉलम में ऊपर या नीचे के सेल में जाने के लिये

Tab

अगली सेल पर जाने के लिये

Shift+Tab

पिछली सेल में जाने के लिये

Ctrl+End

Worksheet के आखरी सेल में जाने के लिए

F5

Go To का ऑप्शन ओपन और किसी भी सेल में जाने के लिये

Home

वर्तमान पंक्ति में सबसे बाईं ओर के सेल पर जाएँ

Ctrl+Home

र्कशीट की शुरुआत में जाने के लिये

Page Up/Down

र्कशीट में एक स्क्रीन को ऊपर या नीचे जाने के लिये

Ctrl+Page Up/Down

पिछली और अगली वर्कशीट में जाने के लिए

Alt+Page Up/Down

वर्कशीट में एक स्क्रीन को दाएं या बाएं जाने के लिये

Excel Selecting Cells Shortcut Keys In Hindi

Excel All Shortcut Keys in Hindi के ऊपर की शॉर्टकट कीस के बारे में हमने आपको बताया कि आप कैसे अपने पूरे वर्कशीट में Move कर सकते हैं और अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने वर्कशीट के किसी भी सेल को कैसे सेलेक्ट करके उसमें formatting करने के लिये इन MS Excel All Shortcut Keys in Hindi का उपयोग कर सकते हैं।

  • Shift+Left/Right Arrow :- Active Cell के बाएं और दाएं सेलेक्ट करने के लिए

  • Shift + Space :- एक पूरी पंक्ति को सेलेक्ट करने के लिए

  • Ctrl+Space :- एक पूरी कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए

  • Ctrl+Shift+Space :- संपूर्ण वर्कशीत को सेलेक्ट करने के लिए


Comments

Popular Posts